अन्य

ब्रेकिंग- लॉक डाउनलोड पड़ा महंगा आधा दर्जनों पर हुआ मुकदमा दर्ज

लॉकडाउन का उल्लंघन करते अलग अलग मामलों में आधा दर्जन से अधिक पर मुकदमा दर्ज

काशीपुर

कोरोनावायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए सभी राज्यों की प्रदेश सरकार ने अपनी तरफ से जी-जान से कोशिश में लगी हुई है। देवभूमि उत्तराखंड में भी पुलिस अपनी तरफ से लॉक डाउन का पालन करवाने में दिन रात एक किए हुए है। बावजूद इसके लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी के तहत काशीपुर पुलिस ने अलग अलग मामलों में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
काशीपुर पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान कचनाल गाजी से अवैध कच्ची शराब के 34 पाउच के साथ मकबूल हसन पुत्र चंदा महरूम निवासी काजीबाग तथा जसवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह जंगा रोड से 44 पाउच कच्ची शराब के साथ पकड़ा। वहीं पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के हरिनगर से 5 लोगों को तथा 1 को एस्कॉर्ट फार्म के पास से पकड़ा। काशीपुर में भी बाँसफोडान पुलिस चौकी पुलिस ने मदर कॉलोनी में से एक व्यक्ति को लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर अनावश्यक रूप से घूमते पकड़ लिया। सभी का पुलिस ने धारा 188, 269 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके अलावा 112 पर कॉल करके फर्जी तरीके से राशन लेने के कॉल करने पर मोहल्ला पक्काकोट निवासी एक महिला के खिलाफ भी धारा 177, 188, 269 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस मामले में सभी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी चंद्रमोहन सिंह ने पूरे मामले से अवगत कराते हुए शहर की जनता से अपील की है कि वह लॉक डॉउन का पालन करें तथा अपने घरों में ही रहे और अनावश्यक रूप से सड़कों पर न घूमें।

Ad
To Top
-->