रामनगर
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि शिक्षा ही बच्चों की कुंजी है जो कभी खत्म नहीं होती इसको जितना सोने की तरह तपाया जाएगा उतना ही वाह निखर कर के सामने आएगा यह बात आज उन्होंने रामनगर में विद्यालयी शिक्षा परिषद सभागार में रिजल्ट की घोषणा करने के दौरान कही। उन्होंने बताया कि इस बार हाईस्कूल में एक लाख 13 हजार 191 और इंटर में 95,645 फीसद परीक्षार्थी पास हुए हैं। आपको बता दें कि इस बार हाईस्कूल में 147588 और इंटरमीडिएट में 119216 परीक्षार्थी शामिल हुए। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में स्थापित चिल्ड्रंस एकेडमी मैं शिक्षारत हल्दूचौड़ की छात्रा नेहा बिष्ट पुत्री श्री इंद्रजीत सिंह बिष्ट, ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा की मेरिट लिस्ट में 95.4% अंको के साथ 14 वां स्थान प्राप्त किया है, नेहा ने जहां अपने स्कूल चिल्ड्रन एकेडमी के प्रबंधक श्रीश पाठक के मार्गदर्शन को अपनी प्रेरणा बताया वहीं उन्होंने इस उपलब्धि को अपने माता पिता का आशीर्वाद बताया।
इसके अलावा होली ट्रिनिटी हाई स्कूल की छात्राअंशुल अग्रवाल पुत्री मनीष अग्रवाल ने 96% अंक प्राप्त कर प्रदेश में 11 वां स्थान प्राप्त किया। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने मम्मी पापा के साथ साथ स्कूल के प्रबंधक अजय चौधरी के अलावा अपनी अद्यापिकाओं को दिया। भविष्य में वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हैँ।
आज पूर्वाह्न 11 बजे 10वीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी हुआ। हाईस्कूल में 98.20 फीसद अंकों के साथ टिहरी के गौरव सकलानी और इंटर में 96.60 फीसद अंकों के साथ ऊधमसिंह नगर की ब्यूटी वत्सल टॉपर रहीं। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में दूसरे स्थान पर 97.80 फीसद अंकों के साथ ऊधमसिंह नगर की जिज्ञासा और 97.60 फीसद अंकों के साथ तीन छात्र संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे, जिनमें पौड़ी की हिमानी रावत, रुद्रप्रयाग के तनुज डंगवाल और पिथौरागढ़ के ललित सिंह बिष्ट शामिल रहे।
इंटर में 95.40 फीसद अंकों के साथ दूसरे स्थान पर नैनीताल जिले के युगल जोशी व तीसरे स्थान पर 95 फीसद अंकों के साथ पांच छात्र संयुक्त रूप से रहे। इनमें ऋषिकेश के राहुल यादव, टिहरी के सार्थक मैठाणी, रानीखेत के दीपक सती, नैनीताल के मुकेश उपाध्याय व चमोली के वैभव थपलियाल शामिल हैं। इस बार हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में चंपावतत जिले का दबदबा रहा है। यहां जिलेभर में 84.93 फीसद परीक्षार्थी पास हुए। वहीं, छात्र अपना रिजल्ट uaresults.nic.in पर भी देख सकते हैं।