उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:लालकुआं पुलिस की अभिनव पहल, नशा विरोधी अभियान में इस तरह से कर रहे हैं सहयोग, गांधीवादी तरीके से दे रहे हैं सीख ।।

लालकुआं
जनपद में नशे के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी के दिशा निर्देशन में चलाई जा रही मुहिम में लालकुआं पुलिस ने एक अभिनव पहल की है इसके लिए पुलिस ने अभियान चलाकर नशे की गिरफ्त में आने वाले युवाओं की काउंसलिंग कर उनको नशे से पूरी तरह तौबा करने को कहा है साथ ही शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा कि यदि आगे से नशे की प्रवृत्ति में लिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी लालकुआं कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहिताश सागर के द्वारा की गई इस सराहनीय पहल से क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है।
गुरुवार को लालकुआं पुलिस ने क्षेत्र में नशे मे लिप्त युवकों को चिन्हित कर उन्हें कोतवाली लाया गया तथा पुलिस टीम ने नशे के होने वाले नुकसान से उनको अवगत कराते हुए नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई उन्हें सभी नशीली वस्तुओं का त्याग करने के लिए प्रेरित किया। पहली बार कोतवाली में हुई इस अभिनव पहल से लोगों ने खुशी जाहिर की तथा पुलिस के इस पहल का स्वागत किया।
अभियान मे कोतवाल सुधीर कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक रोहताश सागर ने क्षेत्र में नशेड़ियों को पहल से उन्हें नशे से दूर रहने की बात भी कही साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि आगे से यदि नशे में लिप्त पाए जाते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । इस बीच पुलिस ने नशे में लिप्त युवकों की काउंसलिंग के दौरान उनके परिजनों को भी बुलाया तथा नशे की प्रवृत्ति को सख्ती के साथ छुड़ाने की अपील की इस अनूठी पहल को क्षेत्र के लोगों ने काफी सराहा।
स्थानीय लोग कह रहे हैं वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक रोहिताश सागर की यह पहल बेहद सराहनीय मानी जा रही है और तथा नशा विरोधी मुहिम को इससे तगड़ा झटका लगेगा ।।

To Top
-->