पोषण माह का आयोजन।
कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन)
राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत बाल विकास परियोजना कोटाबाग द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल ने कोविड 19 के प्रोटोकॉल का मद्देनजर सभी अधिकारियों को मासिक गतिविधियों को आयोजित करवाने व आपसी समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय पोषण माह को सफल बनाने को कहा। बाल विकास परियोजना अधिकारी भाग्यवंती पांडे ने पोषण माह सितंबर के आयोजन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उनके द्वारा पोषण के 5 सूत्र सुनहरे 1 हजार दिन, एनीमिया प्रबंधन, डायरिया प्रबंधन, साफ सफाई व हैंड वॉश तथा पोष्टिक आहार पर जानकारी दी गयी। हरी सब्जियों व पोष्टिक आहार के सेवन पर जोर दिया गया। इस दौरान तमाम अधिकारी उपस्थित थे।