उधमसिंह नगर

ब्रेकिंग–: राज्य योजना से स्वीकृत सड़क का विधायक ने किया निरीक्षण।

किच्छा:-

राज्य योजना से स्वीकृत ग्राम नजीमाबाद में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे 2 किलोमीटर मार्ग का क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद कार्यदाई संस्था के अवर अभियंता प्रकाश चंद्र आर्य को निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहतर रखने को निर्देशित किया।
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि राज्य योजना से पिपलिया-तीलियापुर मार्ग से ग्राम नजीमाबाद के गुरुद्वारा मार्ग के नवनिर्माण का कार्य चल रहा है, ग्रामीणों द्वारा कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता की शिकायत की थी, जिसका संज्ञान लेते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता प्रकाश चंद आर्य के साथ मौका मुआयना किया और सख्त लहजे में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता प्रकाश चंद आर्य को निर्देशित किया कि उक्त मार्ग के निर्माण की गुणवत्ता से कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान अजय साहनी, शेर सिंह विर्क, राजाराम साहनी, सावन सिंह, गुरदेव सिंह, राजकुमार मौजूद थे।

Ad
To Top