चमोली
राज्यपाल, श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना कर भगवान बदरीनाथ से पूरे देश और राज्य की खुशहाली की प्रार्थना की। इस दौरान राज्यपाल ने सीमांत जनपद चमोली के आर्थिक रूप से गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं की आॅनलाइ्रन पढाई हेतु जिओ 4जी स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। राज्यपाल ने माणा पास में घस्तौली का भ्रमण कर सेना के अधिकारियों का मनोबल भी बढाया और माणा पास तक बेहतर सड़क निर्माण करने पर बीआरओ के कार्यो की जमकर सराहना की। भ्रमण के दौरान उनके पति प्रदीप मौर्य भी उनके साथ थे। भ्रमण से पूर्व बदरीनाथ मंदिर परिसर सहित आसपास क्षेत्रों को पूरी तरह सेनेटाइज्ड किया गया। भ्रमण के दौरान फेस सील्ड, मास्क एवं शारीरिक दूरी का भी पालन किया गया। राज्यपाल अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को सुबह 9.45 बजे हैलीकाप्टर से बद्रीनाथ आर्मी हैलीपैड पहुॅचे। बदरीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना और ब्रहमकपाल में अपने पित्रों के मोक्ष के लिए पिण्ड दान करने के बाद राज्यपाल ने कहा कि भारत देश सहित पूरा विश्व आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। इसके कारण हमारे राज्य पर भी बहुत बुरा प्रभाव पडा है। कहा कि यह बीमारी जल्द दूर हो और हमारे राज्य और देश में फिर से खुशहाली लौटे इसके लिए भगवान बदरीनाथ से प्रार्थना की है।

कोरोना संकट के इस दौर में भी सीमांत जनपद चमोली के आर्थिक रूप से कमजोर एवं मेधावी छात्र-छात्राओं की आॅनलाइन पढाई जारी रखने के लिए राज्यपाल ने जिओ 4जी स्मार्ट फोन बांटते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस दौरान जनपद के कुल 70 मेधावी विद्यार्थियों को जिओ स्मार्ट फोन उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम में मौजूद 25 छात्र-छात्राओं को राज्यपाल ने स्वयं अपने हाथों से जिओ 4जी स्मार्ट फोन एवं मास्क वितरण किए। राज्यपाल ने कहा कि कोरोना संकट के कारण जो बच्चे आॅनलाईन पढाई नही कर पा रहे थे उनको ध्यान में रखते हुए स्मार्ट फोन दिए गए है ताकि इन बच्चों की पढाई ठीक से हो सके और उनका साल खराब न हो। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने सीमांत जिले के समस्त जनपद वासियो को नवरात्रि एवं दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।




