उधमसिंह नगर

ब्रेकिंग, रंगदारी का मामला दर्ज पुलिस कर रही है-जांच पड़ताल

रंगदारी का मुकदमा दर्ज

काशीपुर (सोनू)

काशीपुर में एक व्यक्ति से रंगदारी मांगने तथा नहीं देने पर गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि काशीपुर के अल्लीखा निवासी सना उर्रहमान ने काशीपुर कोतवाली में अपने मोहल्ले के ही रहने वाले मो. जुनैद के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित के मुताबिक जब वह किसी कार्य से अपने घर आये अपने मित्र को घर के बाहर छोड़ने गये तो घर के बाहर मोहल्ले के ही रहने वाले मोहम्मद जुनैद ने उनसे 50 हज़ार रुपये देने की मांग की। उनके द्वारा 50 हजार रुपये देने के लिए मना किया गया इसी बीच मोहल्ले के कुछ लोग वहां गए तभी जुनैद ने उन्हें गोली मारने के साथ ही उनके बेटे तथा दामाद को भी गोली मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है पीड़ित की तहरीर पर काशीपुर पुलिस ने जुनैद के खिलाफ धारा 386, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से पीड़ित का परिवार काफी डरा सहमा हुआ है। वह इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि काशीपुर कोतवाली में एक रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है जिसमें अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है तथा इसमें जांच चल रही है। जांच के बाद इसमें अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Ad
To Top