काशीपुर
कुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में ग्राम प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान लखविंदर सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने मंगलवार को यहां बताया कि कुंडा थाना क्षेत्रांतर्गत गंगापुर गांव के प्रधान पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है और पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता का मेडिकल भी करा लिया गया है और अब न्यायालय में पीड़िता के बयान दर्ज कराये जाएंगे।
श्री भट्ट ने बताया कि मामले में फिलहाल तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अब आगे की विवेचनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता के पिता ने कहा कि घटना के समय उसकी पुत्री घर पर अकेली थी।