उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: यह क्षेत्र बनेंगे कंटेन्मेंट जोन यहां जाने से बचे

जसपुर खुर्द गढ़वाल सभा कंटेन्मेंट जोन बनाने की तैयारी

काशीपुर

काशीपुर में कुंडेश्वरी रोड स्थित जसपुर खुर्द का गढ़वाल सभा को कंटेन्मेंट जोन बनाने की स्थानीय प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। क्षेत्र में डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा एहतियातन यह फैसला लिया गया है।
आपको बताते चलें कि बीते दिनों दिल्ली से एक बुजुर्ग दम्पत्ति के जसपुर खुर्द गढ़वाल सभा के पास अपने घर मे आने के बुजुर्ग महिला की तबियत खराब होने के चलते पास ही में एक डॉक्टर को दिखाया गया था बाद में वृद्ध महिला की मौत हो गयी थी। जिसके बाद एहतियातन मृतका का सैम्पल जांच के लिए भेज गया जिसकी कि रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। बाद में गढ़वाल सभा का उक्त क्षेत्र कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया था। बीते 29 जून को कोरोना पॉजिटिव वृद्धा का इलाज करने वाले डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने जसपुर खुर्द गढ़वाल सभा क्षेत्र एक बार कंटेनमेंट जोन बनाने का फैसला लिया है। इसके तहत कंटेन्मेंट जोन के सीमांकन निर्धारण को लेकर आज नगर निगम के एसएनए और कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह ने क्षेत्र का दौरा किया। कोरोना नोडल अधिकारी ने बताया कि इस बार कंटेन्मेंट जोन एक से डेढ़ किलोमीटर बनाया जाएगा।

To Top