चंपावत पुलिस ने दिया मानवता का परिचय, कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति का किया अंतिम संस्कार।
लोहाघाट
क्षेत्र के गम्भीर गांव, खेतीखान, मे विगत दिनों 20-25 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने पर उक्त गांव को माइक्रो कन्टेन्टमेन्ट जोन घोषित किय गया था । उक्त गाव के ही त्रिलोक सिंह पुत्र स्व0 नर सिंह, उम्र-65 वर्ष जिनकी 07. मई को कोरोना संक्रमण के कारण आकस्मिक निधन हो गया था । विगत दिनों पूर्व ही उनके पुत्र का भी कोरोना संक्रमण के कारण आकस्मिक निधन हो गया था । परिवार के अन्य सदस्य तथा गॉव के भी अधिकांश लोगों के कोरोना संक्रमित होने के कारण मृतक त्रिलोक सिंह का अन्तिम संस्कार नही किया जा पा रहा था।

इस पर गाव के ग्राम प्रधान द्वारा थाना लोहाघाट में इसकी सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही थाना लोहाघाट पुलिस द्वारा पुलिस लाइन से एसडीआरएफ के जवानों को बुलाकर, नगर पंचायत टीम व राजस्व टीम के साथ उक्त गॉव में जाकर मृतक के परिजनों को आस्वस्थ्य किया गया तथा बताया गया कि जनपद चम्पावत पुलिस आपके साथ है। तदोपरान्त सर्वप्रथम मृतक के घर एवं आप-पास के क्षेत्र को सैनेट्राईज किया गया तथा एसडीआरएफ टीम की मदद से मृतक के शव को घर से ले जाकर लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत अन्तिम संस्कार किया गया।
ग्रामिण क्षेत्र में अधिकांश लोगों के कोरोना संक्रमित पाये जाने तथा कई व्यक्तियों का आकस्मिक निधन होने के कारण पूरे गांव में भय का माहौल व्याप्त है। थाना लोहाघाट पुलिस द्वारा सभी ग्राम वासियों को बताया गया कि किसी भी तरह से डरने या घबराने की कोई जरूरत नही है । चिकित्सकों द्वारा बताये गये उपायो एवं दवाईयों का सेवन करते रहे, अनिवार्य रूप से मास्क धारण करे, तथा सामाजिक दूरी का पालन करे । जनपद चम्पावत पुलिस हर समय आपके साथ खड़ी है। किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर जनपद पुलिस के हेल्पलाइन न0 112, 05965230607, 9411112984 पर सूचना दें।
पुलिस टीम –
01- थानाध्यक्ष लोहाघाट
02- हे0कानि0 डूंगर सिंह एसडीआरएफ
03- कानि0 प्रमोद बोरा एसडीआरएफ
04-होमगार्ड शरद गोरखा
राजस्व टीम-
01-राकेश पंगरिया राजस्व उप निरीक्षक
नगर पंचायत टीम-
01-संदीप
02-सुमित




