नैनीताल

ब्रेकिंग–:मैगनोलिया पुष्प बढ़ाएगा नैनीताल प्राणी उद्यान की शोभा, वन संरक्षक ने पौधरोपण कर किया वन महोत्सव का शुभारंभ।

नैनीताल।
पंडित गोविंद बल्लभ पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान में मुख्य वन संरक्षक डा. तेजस्विनी अरविन्द पाटिल के द्वारा मैगनोलिया पुष्प का पौधा लगाकर वन महोत्सव का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्राणी उद्यान में मिश्रित पौधों के साथ-साथ शोभादार वृक्ष लगाकर इसकी नैसर्गिक सुंदरता को और बढ़ाया जाए पौधरोपण में समाजिक दूरी का पालन करते हुए अनेक पौधों को भी रोपा गया। कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी व निदेशक प्राणी उद्यान टीआर बीजू लाल के निर्देशन में नैनीताल वनप्रभाग के विभिन्न रेंजों से आये वन क्षेत्राधिकारियों के द्वारा भी पौंधारोपण किया गया। कार्यक्रम में उपप्रभागीय वनाधिकारी केसी तिवारी, वन क्षेत्राधिकारी प्राणी उद्यान व नैना रेंज ममता चन्द, वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी,
सहित अनेक प्राणी उद्यान के कर्मचारी उपस्थित थे।

Ad Ad
To Top