उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–:मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने जताया विरोध, कहा हम हैं छात्रों के साथ

हल्द्वानी

नेता प्रतिपक्ष डॉ श्रीमती इंदिरा ह्रदयेश ने मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं को मौजूदा समय पर कराये जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस तरह से केंद्र सरकार द्वारा परीक्षाओं के आयोजन से छात्रों की सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है उन्होंने केंद्र सरकार से परीक्षाओं को निरस्त करने की मांग की।
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि मौजूदा समय में छात्रों के भारी विरोध के बावजूद भी केंद्र सरकार द्वारा मेडिकल तथा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाली नीट एवं जेईई की परीक्षा का आयोजन का फैसला लिया गया है। ऐसे में जब देश तथा प्रदेश में प्रतिदिन कोरोनावायरस से होने वाली मौतों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तथा उत्तराखंड में भूस्खलन से कई मार्ग अवरुद्ध है तथा देश के कई हिस्सों में बाढ़ का प्रकोप जारी है इन परिस्थितियों में नीट तथा जेईई की परीक्षाओं का आयोजन कराना जिसमें लाखों बच्चे प्रतिभाग करते हैं वह उचित नहीं है । उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावक कोरोना संक्रमण से अपने बच्चों को विपरीत परिस्थितियों में परीक्षा से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं ऐसी विपरीत परिस्थितियों में परीक्षा का आयोजन कराने से बच्चों से संक्रमण फैलने का खतरा है श्रीमती ह्रदयेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के छात्रों को हित में ध्यान में रखते हुए उनकी मदद के लिए उनके साथ खड़ी है तथा उनकी सुरक्षा हेतु लगातार आवाज उठा रही है श्रीमती हरदेश ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि दिन पर दिन बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए छात्रों की सुरक्षा जईई नेतृत्व की परीक्षाओं को तुरंत स्थगित कर बच्चों के हित में फैसला लें।

Ad
To Top