उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रवासियों से की मार्मिक अपील, सभी भाई एवं बहनों को बाहर से लाने का लक्ष्य, थोड़ा सा धैर्य बनाए रखें।

देहरादून।
नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण पूरे देश में फंसे उत्तराखंड के प्रवासी नागरिकों से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने धैर्य एवं संयम बरतने की विनम्र अपील कर कहा कि थोड़ा और संयम और धैर्य बनाए रखें।हर नागरिक को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा वे सभी मानकों का ध्यान रखते हुए सरकार का सहयोग कर इस आपदा से निपटने के लिए मिलजुल कर सहयोग करें जिससे इस वैश्विक महामारी कोरोना को हरा कर उत्तराखंड राज्य एक बार फिर विकास के पथ पर अग्रसर हो सके।


मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से वापस उत्तराखंड आने के लिए 2,02,006 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। चूंकि संसाधन सीमित हैं इसलिए हमारी कोशिश ये है कि हम हर किसी को न सिर्फ सुरक्षित उनके घर पहुंचाएं बल्कि कोरोना संक्रमण से भी सभी को बचाए रखें।13 मई तक सरकार 56672 लोगों को उनके घर सुरक्षित पहुंचा चुकी है; इसके अलावा 56872 लोगों को राज्य में एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजा गया है। हमारी सरकार ने 12385 से अधिक लोगों को प्रदेश से बाहर भेजने में भी मदद की है।सरकार की कोशिश ये है कि दूरस्थ क्षेत्रों में फंसे हुए लोगों को निकाला जाए। दिल्ली से भी लोगों को वापिस ला रहे हैं लेकिन इतनी बड़ी संख्या को घर पहुंचाने के लिए रेलवे ही हमारा एकमात्र विकल्प है- एक ट्रेन के बदले में हमें 40-50 बसों की ज़रुरत पड़ेगी-रेलवे के साथ भी हम संपर्क में हैं। दिल्ली से ट्रेन की दूरी 400KM से कम है और कम दूरी के ट्रेन चलनी शुरू नहीं हुई हैं इसलिए इसमें समय लग रहा है।
ये समझना ज़रूरी है कि इस महामारी से पूरे देश पर व्यापक प्रभाव पड़ा है और रेलवे को पूरे देश की ज़रुरत पूरी करनी है; फिर भी रेलवे मंत्री @PiyushGoyal जी ने हमें भरोसा दिया है।
मैं प्रदेश के अपने सभी बंधुओं से अपील करता हूँ कि आपने अभी तक इतना संयम रखा है, थोड़ा सा धैर्य और रखें। हमारी सरकार सभी को वापस लाएगी और प्रदेश को कोरोना संक्रमण से भी बचाए रखने के सभी ज़रूरी प्रयास लगातार करती रहेगी।
हमारी सरकार कोरोना महामारी को एक अवसर के रूप में देख रही है:

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां डीएम अंकल ने ली बच्चों की क्लास, बच्चों के खिले चेहरे ।।

1) अवसर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुढृढ़ करने का

2) अवसर प्रदेश के खाली हुए गाँवों को दुबारा अपने लोगों से बसाने का

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा तिथियां की घोषित।।

3) अवसर प्रदेश की आर्थिकी को बदलने का

4) अवसर पहाड़ की जवानी को प्रदेश के विकास से जोड़ने का

5) अवसर नकारात्मकता को जड़ से उखाड़ फेंकने का

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)स्प्रिंग एंड रिवर रिजूविनेशन अथॉरिटी की अहम बैठक।।

6) अवसर देवभूमि को विकास भूमि बनाने का जिससे किसी को प्रदेश छोड़ने पर बाध्य न होना पड़े

7) अवसर प्रदेश की कार्य संस्कृति बदलने का

8) और PM श्री @narendramodi जी के कल के सम्बोधन के अनुरूप देश और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का !
आप सभी ने संयम और धैर्य का एक सर्वोत्तम उदाहरण सामने रखा है और मैं प्रदेश सरकार का मुखिया होने के नाते आप सभी का पुनः धन्यवाद करना चाहूंगा। आप सभी से करबद्ध निवेदन है कि इन 8 अवसरों को हासिल करने में आप सभी अपना योगदान दें, सहयोग दें और उत्तराखंड को एक समृद्ध प्रदेश बनाने में मदद करें।

Ad
To Top