उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कोविड-19 को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी,इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क,7895322390

हल्द्वानी


मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश के बाद इस कोरोना काल में जन सुविधा हेतु हेल्प लाईन नम्बर जारी किया गया है जिसमें कोई भी कोविड-19 को लेकर के जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने बताया कि जिस किसी को कोविड से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो वह मोबाइल नंबर 7895322390 पर संपर्क कर सकता है,उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 के उपचार या अन्य समस्या हेाती है तो वे उनसे इस हेल्प लाईन नम्बर का प्रयोग कर अपनी समस्या बता सकता है।
श्री बिष्ट ने कहा कि सरकार के साथ ही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से इस महामारी संकट की घड़ी में लोगो की सेवा उपचार में जुटा हुआ है। उन्होने कहा कि सरकार कोविड-19 को लेकर बेहद सजग व संजीदा है तथा मरीजों के उपचार हेतु संसाधन की कोई कमी नही है। उन्होने लोगो से अपील की है कि सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नियमों का गम्भीरता से पालन करें तथा प्रयाप्त समाजिक दूरी, मास्क सेनिटाइजर का उपयोग करें तथा कोरोना को हराने के लिए पूरी सावधानियां बरते।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल) डीएम नैनीताल का बड़ा निर्णय, इनसे हटाई गुंडा एक्ट, और यह हुए जिले से 6 माह के लिए बाहर ।।
Ad Ad
To Top