उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: मासिक अपराध समीक्षा बैठक में ​SSP ने दिए दिशा निर्देश,

हल्द्वानी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार मीणा ने आज हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं, काठगोदाम, मुखानी, बनभूलपुरा, कालाढूंगी थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध की समीक्षा की तथा अपराध समीक्षा के दौरान प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों से विगत माह घटित अपराधों(वाहन चोरी, नकबजनी) एवं अन्य घटनाओ के त्वरित अनावरण हेतु निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में श्री मीणा ने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे थानों को प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र लंबित हैं उनको अभियान चलाकर उन पर कार्रवाई करें। उन्होंने अवैध नशे पर रोकथाम एक अभियान चलाकर करने के निर्देश दिए।
तथा उन्होंने न्यायालय से प्राप्त सम्मन/वारंटो को निश्चित तिथि अनुसार शत-प्रतिशत तामील कराए को कहा। श्री मीणा ने थानों में नियुक्त उपनिरीक्षक से लंबित विवेचनाओ का शीघ्र-अतिशीघ्र निस्तारण करने तथा संबंधित क्षेत्राधिकारी प्रत्येक सप्ताह विवेचनाओ की प्रगति आख्या से उन्हें अवगत कराए जाने की भी बात कही ।
इस दौरान प्रताप सिंह नगरकोटी चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव को निष्पक्ष विवेचना तथा निरोधात्मक कार्रवाई किये जाने व कॉन्स्टेबल तरुण मेहता कोतवाली लालकुआं,कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह कोतवाली लालकुआं के द्वारा उत्कृष्ट कार्य के जाने पर best employee of month चुना गया।

Ad
To Top