उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग –:महाविद्यालय में बी.कॉम. षष्ठम सेमेस्टर मौखिक परीक्षा की तैयारी पूरी इस दिन होगी परीक्षा ।

हल्द्वानी
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनोहर सिंह मुनौला ने कहा कि महाविद्यालय में कुमाऊं विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं छात्रसंघ के पदाधिकारियों के साथ ही पुलिस विभाग द्वारा भारत सरकार के कोरोना कोविड-19 के समस्त दिशानिर्देशों का पूर्णतया पालन करते हुए शांतिपूर्णतरीके से विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.भगवती देवी ने महाविद्यालय में बी.कॉम. षष्ठम सेमेस्टर की मौखिक परीक्षा 24 सितम्बर दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 8 बजकर 30 मिनट से प्रारम्भ होगी जिसमें सभी छात्र-छात्राएं निर्धारित समय पर इंटरनेट से प्राप्त बी.कॉम. पंचम सेमेस्टर की अंकतालिका के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. जयचन्द्र कुमार गौतम, डॉ. ललित मोहन पांडे, डॉ.आर.के. सनवाल, डॉ. दीप्ति बिष्ट, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. सरोज पंत, डॉ. मंजू जोशी, डॉ. रवीश त्रिपाठी, डॉ. हेम चन्द्र पांडे आदि परीक्षा समिति के सदस्य एवं वाणिज्य विभाग के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।

To Top