बागेश्वर बोलेरो खाई में गिरी, दो की मौत,एक लापता
सुयालबाडी
राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति लापता हो गया उक्त लोग रानीबाग में एक अंत्येष्टि में शामिल होने आए थे तथा वापस जा रहे थे।बताया जाता है कि हल्द्वानी से बागेश्वर को जा रही बोलेरो जीप गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत, जबकि एक लापता बताया जा रहा है । तीसरे युवक की तलाश के लिए क्वारब पुलिस और एसडीआरएफ रेस्क्यू अभियान चला रही है। बागेश्वर की ओर जा रहा बोलेरो वाहन सुयालबाड़ी के पास करतिया पुल के पर अनियंत्रित होकर 300 मीटर नीचे कोसी नदी में समा गया। वाहन में तीन लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि चालक मोहन सिंह नगरकोटी (45) पुत्र उत्तम सिंह निवासी कांडा बागेश्वर और धीरेन्द्र नगरकोटी (38) पुत्र राजेन्द्र नगरकोटी की डूबने से मौत हो गई। प्रकाश सिंह नगरकोटी (50) लापता हैं।पुलिस लापता व्यक्ति की ढूंढ खोज में लगी हुई है।