हल्द्वानी
वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना को लेकर के हल्द्वानी क्षेत्र पूरी तरह से अलर्ट पर है जिला प्रशासन ने जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की है वहीं स्वास्थ्य महकमा भी अपनी सारी ताकत झोंके हुआ है।इन सबके बीच धारा 144 का उल्लंघन करते हुए लोग अपने घरों से बाहर निकलकर पुलिस प्रशासन की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं।
पुलिस प्रशासन ने इसको गंभीरता से लेते हुए भोटिया पड़ाव क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की मदद से उन तत्वों को चिन्हित करने का प्रयास प्रारंभ कर दिया है जो लोग सड़क पर उतर कर कोरोना संक्रमण से लड़ने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने ड्रोन के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की भी अपील की।