उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-बेरोजगारी में चरस का करने लगा रोजगार, पुलिस ने किया गिरफ्तार 8 किलो चरस बरामद ।।

हल्द्वानी
पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बाद भी यहां पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है।
ताजा मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे में भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद की घटना का खुलासा करते हुए हल्द्वानी एस पी सिटी डॉ0 जगदीश चन्द्र ने बताया कि पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चरस की खेप लेकर ठिकाने लगाने जा रहा है जिस पर थाना मुखानी एवं एस0ओ0जी की संयुक्त टीम के द्वारा चम्बल पुल के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्याः- यू0के0-04एए-0349 आल्टो कार को रोककर चैक किया गया तो वाहन से 08 किलो चरस बरामद की गयी वाहन में बैठे व्यक्ति किशोर पडलिया पुत्र देवीदत्त पलडियल निवासी ग्राम भौरसा थाना भीमताल जनपद नैनीताल- उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया व बरामद चरस के बारे मे गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो व्यक्ति द्वारा बताया गया कि अवैध चरस को गांव से आस-पास के लोगों से इकठठा करके लेकर आया है।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग)काठगोदाम दिल्ली शताब्दी, काठगोदाम कानपुर गरीब रथ सहित 107 ट्रेनों का समय बदला ।।

बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी इन दिनों नौकरी छूटने के वजह से बेरोजगार था और चरस के काले कारोबार में जुड़ गया था। पुलिस नेे पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद(उत्तराखंड)पुलिस परिवार के लिए दुख की खबर, मुख्य आरक्षी का इलाज के दौरान निधन ।।

Ad Ad
To Top