उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग, बेटियों ने किया कमाल, खबर विस्तार से

राजस्थान मे उत्तराखण्ड़ की छात्राओं का कमाल  अखिल भारतीय पशु शरीर क्रिया विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे छात्राओं ने मारी बाजी 

पंतनगर

 गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक महाविद्यालय के पशुचिकित्सा महाविद्यालय की दो छात्राओं कनिका घिल्डियाल व रोशनी चन्द्र को केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर(राजस्थान) में आयोजित अखिल भारतीय पशु शरीर क्रिया विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके लिए दोनों विजेता छात्राओं को सोसाइटी फॉर एनिमल फिजियोलोजिस्ट के अध्यक्ष डा. वीएच राव ने विजेता ट्राफी प्रदान की।
ज्ञात हो कि पशुचिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान महाविद्यालय की अन्तिम वर्ष की छात्रा कनिका घिल्डियाल व चतुर्थ वर्ष की छात्रा रोशनी चन्द्र ने 31जनवरी, 2020 को पशुचिकित्सा विश्वविद्यालय, मथुरा में आयोजित उत्तर क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पहला स्थान प्राप्त किया था। जिसके आधार पर ही इन छात्राओं का अखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) इस दिन होगी राज्य कैबिनेट की बैठक, हो सकते हैं अहम फैसले ।

पशु शरीर क्रिया विज्ञान विशेषज्ञों की राष्ट्रीय समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर इस प्रतियेगिता का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा विशेषज्ञों की राष्ट्रीय समिति द्वारा महाविद्यालय के पशु शरी एवं जैव रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. एसके रस्तोगी को आगामी दो वर्ष के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही विभाग की सहायक प्राध्यापिका डा. आर हूजा को शोध ग्रंथ में प्रकाशित सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र के पुरस्कार से चयनित किया गया। विवि के कुलपति डा. तेज प्रताप व महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. एनएस जादौन ने पुरस्कृत छात्राओं व शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं।

Ad
To Top