उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-: बुरी तरह से बीमार युवक को,रेलवे सुरक्षा बल ने अस्पताल में किया भर्ती,परिजनों को किया सूचित,यहां का है मामला ।।

हल्द्वानी
रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों ने यदि समय रहते बीमार व्यक्ति को सुशीला तिवारी अस्पताल मे नहीं भर्ती कराया होता तो घायल व्यक्ति के साथ अनहोनी हो सकती थी रविवार को यह वाक्या काठगोदाम रेलवे स्टेशन परिसर में उस समय देखने को मिला जब गम्भीर रूप से बीमार व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत 108 की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया बताया जाता है कि बीट मे तैनात कांस्टेबल सुरेश लाल अमरदीप प्रजापति परिसर की चौकसी में थे तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति के दोनों पैरों में अत्यधिक सूजन और दाहिने पैर में गहरा जख्म था जिसमे कीडे़ पड़ें थे जिस कारण उक्त व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई थी। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार ने तुरंत 108 सेवा के द्वारा कुलियों के माध्यम से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए भिजवाया इस बीच बीमार व्यक्ति की पहचान रामलखन पुत्र महावीर निवासी ग्राम बिलौनी थाना कंचनपुर जिला-धौलपुर राजस्थान उम्र 36 वर्ष के रूप में हुई इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने बीमार व्यक्ति के परिजनों से मोबाइल पर संपर्क कर उन्हें सूचना दी।

Ad Ad
To Top