बागेश्वर में गुरुवार को एक बालक की बिलौनासेरा नदी में डूबने की जानकारी मिली है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने तहसीलदार बागेश्वर के हवाले से बताया है कि आज अपराह्न लगभग सवा पांच बजे रोहित कुमार(16)
सतेश्वर मंदिर ग्राम पगना के निकट बिलौनासेरा नदी में डूब गया है।
उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार,सम्बन्धित पटवारी एवं पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।