काशीपुर (सोनू)
काशीपुर नगर निगम में आज एक बैठक का आयोजन किया गया। नगर निगम में एमएनए कार्यालय में आयोजित बैठक में एसडीएम के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के बारे में बताते हुए एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के रहने वाले प्रवासी लोगों के आने के बाद काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रामनगर रोड स्थित स्टेडियम के हॉल को चयनित किया गया है साथ ही उनके खाने और अन्य वस्तुओं की भी व्यवस्था की जानकारी दी ।और आसपास के क्षेत्रों में उनके पहुंचाने के लिए आरटीओ द्वारा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई। ताकि उनको उनके निवास स्थान तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो। पूर्ण परीक्षण एवं दिशा निर्देश दिए जाने के बाद ही उनको जाने की इजाजत दी जाएगी और साथ ही बताए गए नियम कानून के अनुसार उन्होंने अपने घरों में रहना है। जिसके संबंध में नगर निगम में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक के पश्चात एसडीएम काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्टेडियम पहुंचकर स्टेडियम के इंडोर हॉल का जायजा लिया। आपको बताते चलें कि प्रदेश सरकार के द्वारा दूसरे राज्य में रहने वाले प्रवासी लोगों को वापस अपने राज्य में लाने के लिए प्रदेश सरकार ने कवायद तेज कर दी है जिसके तहत जल्द ही देश के अन्य राज्यों में रहने वाले उत्तराखंड के लोगों को उत्तराखंड में वापस लाया जाएगा।