देश

ब्रेकिंग, बाघ ने किया 3 किसानों को घायल-वन विभाग की टीम मौके पर, देखें वीडियो

अचानक ट्रैक्टर पर खड़ा हो गया बाघ, तीन किसानों को कर चुका है घायल।

यूपी के पीलीभीत में कोरोना के कहर के बीच बाघ की दहशत भी कायम है. पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक दर्जन से अधिक गांव लगातार बाघ की दहशत में जीने को मजबूर हैं. शुक्रवार को फिर एक बाघ ने लोगों पर हमला कर दिया. उसके बाद बाघ की खोज में वनकर्मी ट्रैक्टर पर निकले तो उनपर भी बाघ ने हमला कर दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ह
शुक्रवार सुबह खेत पर काम करने जा रहे किसानों पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे 3 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, मौके पर बाघ को पकड़ने में जुटी टीम पर भी बाघ ने हमला कर दिया।


यह घटना पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव ज़रा की है, जहां लालपुर गांव के रहने वाले जागर सिंह अपने नौकर रामबहादुर व एक और ग्रामीण लालता प्रसाद के साथ खेत पर जा रहे थे।
तभी अचानक खेत से निकलकर बाघ ने तीनों किसानों पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने शोरगुल करके बाघ को भगाया। तीनों घायल किसानों को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल भर्ती में कराया गया है.


वहीं, घटना की सूचना मिलने पर वन महकमा और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगा घटना के बाद मौके पर वनकर्मी टैक्टर पर चढ़ कर पहुंच गए और बाघ की तलाश शुरू की काम्बिंग करते वक्त झाड़ी से निकलकर बाघ ने ट्रैक्टर पर भी हमला कर दिया. बाघ ट्रैक्टर पर चढ़ गया, किसी तरह वनकर्मियों ने डंडे से बाघ को रोका।
गुस्साए बाघ ने डंडा छीन लिया और डंडा लेकर झाड़ी में चला गया। इस हमले में वनकर्मी की बहादुरी के चलते कोई भी घायल नहीं हुआ घटनास्थन पर पुलिस लगा दी गई है और वहां लोगों का आना जाना फिलहाल बंद है
डीएफओ नवीन अग्रवाल ने बताया कि सुबह बाघ के हमले में तीन लोग घायल हुए थे लेकिन कोई वनकर्मी घायल नहीं हुआ है बाघ गर्मी के चलते पानी में छुप कर बैठा है काॅम्बिंग चल रही है लॉकडाउन में बाघ के हमले से नई परेशानी खड़ी हो गई है. घटना स्थल के आस-पास ग्रामीणों ने भीड़ लगा ली है।

Ad
To Top