नैनीताल

ब्रेकिंग–: बरेली से घूमने आए युवक पुलिस को पत्रकार बनकर धमका रहे थे पुलिस ने क्वॉरेंटाइन की बात कही तो हाथ के तोते उड़ गए।

नैनीताल।
कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस से जहां आज पूरा देश परेशान है वही कुछ युवा इस वायरस को हल्के में ले कर बिना मास्क के घूम कर दूसरों को संक्रमण फैलाने का काम कर रहे हैं जब पुलिस ने युवाओं को ठोका तो अपने को पत्रकार बता कर युवक पुलिस से ही उलझ गया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की तो सभी छह युवकों की हेकड़ी काफूर हो गई।
बरेली से सरोवर नगरी घूमने आए बिना मास्क घूम रहे छह युवकों को पुलिस ने चालान कर दिया पुलिस ने जब मास्क को लेकर उसे टोका तो युवक पुलिस से ही भीड़ गए तथा
दादागिरी दिखाने लगे। साथ ही किसी चैनल के पत्रकार
होने की बात कहकर पुलिस से अपना काम करने की बात कहने लगे। जिसके बाद पुलिस ने युवकों को बीडी पांडे अस्पताल में मेडिकल कराकर कार्रवाई की बात कही तो युवक माफी मांगने लगे। इस दौरान पुलिस ने युवकों से उनकी गाड़ी के शीसों से काली फिल्म भी उतरवा दी। जिसके बाद पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया।
पुलिस जानकारी के अनुसार शनिवार को मल्लीताल क्षेत्र में
एसएसआई यूनुस खान ने मल्लीताल में बिना मास्क पहने
युवक को उन्होंने रोककर समझाया फिर 100 रुपये का
चालान करने की बात कही। यह सुन युवक खुद को पत्रकार
बताकर पुलिस को धमकाने लगा। साथ ही अन्य साथियों
को बुलाकर पुलिस को नियम समझाने लगा। तब पुलिस ने
युवकों का मेडिकल करवाकर क्वारनटाइन करने की बात
कही तो युवक हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगे। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कैलाश पुरम डेलापीर बरेली निवासी रिशु, खुर्रमबाड़िया अंकित यादव, नवादा ओल्ड सिटी बरेली निवासी अनस, मुंसिनगर बरेली निवासी यूसुफ खान, नवादा शेखान बालयति बरेली निवासी शेख सूबान, कटरा चादगा ओल्ड सिटी बरेली निवासी अनुज सागर का पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया।

Ad
To Top