अन्य

ब्रेकिंग-बनफूलपुरा क्षेत्र में हो रहा है डोर टू डोर स्वास्थ्य परीक्षण अब तक 50, हजार से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

हल्द्वानी –

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के बाद बनभूलपुरा के सभी सेक्टरों में मेडिकल टीमों तथा मोबाइल मेडिकल वैन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। बुधवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पंत के नेतृत्व मे मोबाइल मेडिकल वैन द्वारा ओपीडी की गई तथा पैथोलोजिकल टैस्ट भी किये गये। जानकारी देते हुये डा0 पंत ने बताया कि सेक्टर-1 किदवई नगर, सेक्टर-2 चोगरलिया रोड, सेक्टर-3 इन्दिरा नगर, सेक्टर-4 उजाला नगर बरेली रोड तथा सेक्टर-5 ताज चैराहा में मोबाइल वैन ने भ्रमण कर 130 लोगो की ओपीडी की तथा 14 पैथोलोजिकल टैस्ट भी किये। उन्होने बताया कि भ्रमण के दौरान लोगों को खांसी जुकाम बदन दर्द की दवाईयां निशुल्क दी गई तथा गर्मी के मौसम को देखते हुये ओआरएस के पैकेट भी वितरित किये गये। डा0 रश्मि पंत ने बताया कि अब तक बनभूलपुरा क्षेत्र में 9639 परिवारों के 55766 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है।


Ad
To Top