अन्य

ब्रेकिंग-:: बढ़ रहा है कोरोना का दायरा आंकड़ा पहुंचा 3982, है चिंता की बात।

देहरादून:-
राज्य में सरकार द्वारा की जा रही सारी तैयारियों के बावजूद भी कोविड-19 नोवल कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला कम होता नहीं दिख रहा है।राज्य में आज कोरोना के 199 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3982 पहुंच गया है । जबकि अब तक इनमें से 2995 मरीज ठीक हो चुके हैं।


स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में 199 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 27 , हरिद्वार से 30 , नैनीताल से 34 ,उधम सिंह नगर से 91, चंपावत 01,पौडी 03 ,टिहरी 10 तथा प्राइवेट लैब से 02 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जबकि राज्य में आज 47 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक जांच के लिए भेजे गए 95745 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 7448 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 3982 मरीजों में से 2995 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 33 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं 50 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 904 है ।जिस तेजी के साथ आज ने पॉजिटिव केस आए हैं उससे जनता को और जागरूक होने की जरूरत है।

Ad
To Top