उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–:फेसबुक से दोस्ती कर नाबालिक का बनाया अश्लील फोटो, ढाई लाख लिया नगद,अब कर रहा है ब्लैकमेल, पुलिस कर रही है कार्रवाई ।

पॉक्सो एक्ट में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

काशीपुर, सोनू


काशीपुर में आईटीआई थाना क्षेत्र में फेसबुक के द्वारा नाबालिग को अपने झांसे में लेकर उसके साथ आपत्तिजनक फोटो लेने के बाद उसे ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉक्सो नेट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आईटीआई थाने में एक व्यक्ति ने तहरीर के माध्यम से कहा कि उसकी नाबालिग बेटी की फेसबुक आईडी से आवास विकास निवासी राज नामक युवक जुड़ा है। इस दौरान राज ने उसकी बेटी से दोस्ती कर ली और लगातार मिलने जुलने लगा। मिलने के दौरान आरोपी राज ने उसकी बेटी का आपत्तिजनक फोटो बनाकर मैसेंजर पर भेज दिया और उसे ब्लैकमेल कर उससे ढाई लाख रुपए नगद तथा सोने के जेवरात चोरी छुपे ले लिए। इसकी जानकारी होने पर पीड़िता के पिता ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। आईटीआई थाना प्रभारी विद्या दत्त जोशी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है ।

Ad Ad
To Top