देहरादून-:
सियासी नफा नुकसान परखने के बाद एक बार फिर कांग्रेस को झटका देकर कांग्रेस के विधायक राजकुमार ने एक बार फिर बीजेपी का दामन थाम लिया है आज बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में राजकुमार को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई राजकुमार को सदस्यता दिलाने वालों में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भाजपा का फटका पहनाकर उनका भाजपा में सम्मान दिलाया ।।
गौरतलब है कि 2007 से 12 के बीच राजकुमार भाजपा से ही सहसपुर से विधायक थे वहीं 2012 से 17 के बीच वह पुरोला में बीजेपी में रहे और तैयारी करते रहे लेकिन 2017 में उन्हें बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो वह कांग्रेस से टिकट लाकर पुरोला से विधायक बनकर विधानसभा में पहुंच गए ऐसे में एक बार फिर राजकुमार ने घर वापसी कर पुरोला में अन्य उम्मीदवारों का सियासी गणित बिगाड़ दिया है।




