पिथौरागढ़

ब्रेकिंग–: प्रवासियों के पहाड़ों में क्वॉरेंटाइन की तैयारी हो रही है तेज, संक्रमण से बचाव को सभी किए जा रहे हैं उपाय

पिथौरागढ़

कोविड-19 संक्रमण की वैश्विक महामारी के कारण प्रवासी लोग देश के विभिन्न प्रान्तों से पिथौरागढ़ जनपद में आ रहे हैं। इन सभी प्रवासियों को मेडिकल परीक्षण/ स्क्रीनिंग के पश्चात सभी को कोरंटीन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पंचायत एवं विद्यालय भवन,एवं सरकारी भवनों में 14 दिनों हेतु कोरंटीन किया जा रहा है। जनपद में देश के विभिन्न प्रान्तों से प्रवासी प्रतिदिन जनपद में आ रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा इन सभी नागरिकों हेतु आवश्यक ब्यवस्था सुनिश्चित की गई है।नगर पालिका पिथौरागढ़ क्षेत्र पिथौरागढ़ में आ रहे इन प्रवासियों को संस्थागत क्वारन्टीन किए जाने हेतु नगर में वार्डवार सरकारी भवनों ,स्कूलों आदि भवनों में ब्यवस्था की गई है।


शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे एवं अध्यक्ष नगर पालिका राजेन्द्र रावत द्वारा जिला मुख्यालय में बनाए गए विभिन्न संस्थागत कोरंटीन केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर ब्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए केन्द्रों में तैनात सभी प्रभारियों व कार्मिकों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र में कोरंटीन होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आवश्यक सुविधा मिलने के साथ ही कोरंटीन हेतु जारी सभी नियमों का पालन सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने गंगोत्री गर्ब्याल छात्रावास में महिलाओं हेतु बनाए गए कोरंटीन केन्द्र के निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी व सुरक्षा में तैनात महिला पुलिस कर्मियों को कहा कि वह 24 घंटे विशेष सुरक्षा ब्यवस्था रखने के साथ ही किसी भी बाहरी व्यक्ति को केन्द्र में प्रवेश न होने दें। साथ ही मौके पर उपस्थित नोडल कोविड-19 अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेश ढकरियाल को निर्देश दिए कि प्रत्येक दिन एक महिला चिकित्सक के माध्यम से यहां कोरंटीन हुई महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। वर्तमात में उक्त केन्द्र में 3 महिला कोरंटीन हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी तुषार सैनी को निर्देश दिए कि सभी कोरंटीन सेंटर में समय पर व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध हो इस हेतु सभी ब्यवस्थाएँ पूर्ण रखी जाय।उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि सभी कोरंटीन केन्द्रों को नियमित सेनीटाइजेशन कराया जाय,तथा साफ सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाय। जिलाधिकारी ने आई टी आई,प्राथमिक विद्यालय रई, मानस इंटर कालेज पंडा, रैन बसेरा सिल्थाम आदि का भी निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। नगर में विभिन्न भवनों जिसमें जूनियर हाईस्कूल बजेटी,न्यू बीयरशिबा स्कूल, गुरुकुल स्कूल, आकाशवाणी, जूनियर हाईस्कूल लिन्ठयोड़ा,समाज कल्याण छात्रावास, जूनियर हाईस्कूल विण,मिशन इंटर कालेज,एसआईटी,एल डब्लू एस, केएनयू जीआईसी,दयानंद इंटर कालेज, कन्या मंडप,शिशु मंदिर,पी एन एफ,मानस इंटर कालेज, प्रा. टकाना,जूनियर हाईस्कूल धनोड़ा,आई टी आई,गंगोत्री गर्ब्याल राजकीय बालिका इंटर कालेज, जूनियर व प्राथमिक विद्यालय तिलढुकुरी,जवाहर नवोदय विद्यालय, स्पोट्स हॉस्टल लेलु, को भी कोरंटीन सेंटर बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त दो स्टेजिंग पॉइंट एल एस एम राजकीय महाविद्यालय पिथौरागढ़ व एशियन एकेडमी ऐंचोली को बनाया गया है।

Ad
To Top