हल्द्वानी
नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सोशल डिस्टेंस के सहारे ही हम कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव कर सकते हैं इसलिए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश को अपनाते हुए सभी को नियम फॉलो करने चाहिए।उन्होंने कहा कि भोजन बांटते समय या जरूरतमंद को खाद्यान्न उपलब्ध कराते समय भीड़ भाड़ अधिक ना हो उसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट को अपनी योजना की जानकारी पूरी तरह से लिखित रूप से देकर उनके द्वारा दिए गए निर्देशानुसार सामाजिक संगठन जरूरतमंद एवं भूखे लोगों को जरूरी खाद्यान्न उपलब्ध करा सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि आज पहली बार हल्द्वानी क्षेत्र के तीन व्यक्ति उधम सिंह नगर से हल्द्वानी आते समय रोकने पर जब उनकी जांच की गई तो उसमें पॉजिटिव पाया जाना गंभीर मामला है यदि ऐसा कोई भी व्यक्ति इन लोगों के संपर्क में आया है वह निडर होकर के प्रशासन को बता कर के प्रशासन का सहयोग कर कोरोना वायरस को रोकने में मदद करने मैं आगे आए जिससे उनके परिवार के लोग एवं सामाजिक लोगों को इससे संक्रमित होने से बचाया जा सके।।
श्रीमती हृदयेश ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी को नियमों का पालन करना होगा परस्पर आपसी सहयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर अपने आसपास के क्षेत्र में सैनिटाइज कर तथा बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को तुरंत पुलिस शासन को बताकर शासन को सहयोग देना होगा उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान बेवजह अपने घरों से ना निकले एवं कोरोन वायरस से देश को बचाने के लिए सहयोग दें।