रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग से बाईक में पेपर देने श्रीनगर जा रहे छात्र-छात्रा बाईक दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गये, सूचना के बाद मौके पर पहुची डीडीआरएफ व पुलिस, एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू कर दोनों गम्भीर घायलों को अस्पताल पहुचाया।
जानकारी के मुताबिक घटना करीब 4 बजे के आसपास की बतायी जा रही है, जब सम्राट होटल के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, बाइक पलटने से बाइक में सवार छात्र-छात्रा सुमित बिष्ट उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चेनवाडी व दिव्यांशु रावत उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बेलनी करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गए। दोनों पेपर देने देने श्रीनगर जा रहे थे, गनीमत ये रही कि दोनों पास में बह रही अलकनंदा नदी में गिरते गिरते बचे, घटना में दोनों बुरी तरह घायल हो गये।
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस, डीडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुची व दोनो घायलों को रेस्क्यू कर सफलता पूर्वक गहरी खाई से बाहर निकाला, दोनों घायलों कि स्थिति गंभीर देखते
DRF की टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवकों को सकुशल निकालने की कवायद शुरू की। घायल युवकों को खाई से मोटरमार्ग तक रोप व स्ट्रेचर की मदद से कड़ी मशक्कत से लाया गया। जहाँ से उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।




