उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती एक बार फिर देव भूमि उत्तराखंड में, करेंगी बाबा बदरी के दर्शन ।

चमोली
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का देवभूमि प्रेम एक बार फिर उनको उत्तराखंड में खींच कर ला रहा है
सुश्री उमा भारती का 23 से 26 सितंबर तक चमोली जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। यह जानकारी देते हुए प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पांडे ने बताया कि मा0 पूर्व केन्द्रीय मंत्री 23 सितंबर को अपराह्न 1ः30 बजे जोशीमठ पहुॅच कर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम जोशमठ में ही करेंगी। अगले दिन 24 सितंबर को प्रातः 9ः30 बजे जोशीमठ से बद्रीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे और 11ः30 बजे बद्रीनाथ पहुॅचकर भगवान बद्रीनाथ जी के दर्शन करेंगी। अपराह्न 12ः30 बजे बद्रीनाथ से जोशीमठ पहुॅचकर रात्रि विश्राम जोशीमठ में ही करेंगी। 25 सितंबर को जोशीमठ में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम जोशीमठ में ही करेंगी। अगले दिन 26 सितंबर को जोशीमठ से पौड़ी जनपद के लिए रवाना होगी। प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी संबधित अधिकारियों को महानुभाव के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रोटोकाॅल के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

Ad
To Top