अल्मोड़ा

ब्रेकिंग–: पुलिस ने पकड़ी गांजे की खेप, दो गिरफ्तार बाइक सीज ।

मोटर साइकिल से गाॅजे की तस्करी कर रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज

अल्मोड़ा
जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान मैं पुलिस को भारी मात्रा में गांजे की तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया पुलिस ने इस घटना में शामिल बाइक को भी सीज किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थो के तस्करों पर सर्तक दृष्टि रखने एवं बैरियरों पर गहन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे जिस पर आज सल्ट पुलिस ने 13.583 किलो गाॅजे के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि उ0नि0 गिरीश चन्द्र पन्त, का0 नवीन गिरी, का0 शम्भू सिंह, का0 मनमोहन (एसओजी), चालक नरेन्द्र सिंह प्राथमिक पाठशाला जालीखान को जाने वाले रास्ते से आगे हेयर पिन मोड पर चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी बाइक नंबर यूके- 04यू- 3527 में सवार दो लोगों को​ जांच के लिए रोका तो उनके कब्जे से दो कट्टों में 13.583 किलोग्राम गाॅजा जिसकी अनुमानित कीमत 67,915 रूपये बरामद कर दोनों को गिरफ्तार करते हुए धारा- 20/22/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया पूछताछ में अंकित जोशी पुत्र रमेश चन्द्र जोशी निवासी- लखनपुर चुंगी शान्तिपुरी गली न0-07 रामनगर। तथा गौरव बोरा पुत्र गोपाल सिंह बोरा निवासी- लखनपुर चुंगी, टेड़ा रोड रामनगर ने पूछताॅछ पर बताया कि वे सोफखाल पौड़ी गढ़वाल से उक्त गांजा खरीद कर रामनगर बेचने ले जा रहा थे लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गये।

To Top