उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-: पुलिस और एसओजी की बड़ी कार्रवाई,दो हजार के फॉलोमीटर को आठ हजार में बेचते धर दबोचा दो गिरफ्तार।

2000 के फोलो मीटर बेचे जा रहे थे ₹9000 में दो गिरफ्तार कालाबाजारी के खिलाफ आगे भी चलता रहेगा अभियान
Haldwni
कोरोना संक्रमण काल मे इंसानियत के दुश्मन दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी मे अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं समय मजबूरी का फायदा उठा कर यह मुनाफा khora आवश्यक मेडिकल वस्तुओं का कृत्रिम संकट भी पैदा कर रहे हैं
मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में लगे यहां के मुनाफाखोर अपने पराए तक को भी नहीं देख रहे हैं अभी 2 दिन पहले जहां कीमत से अधिक दामों पर दवाइयां बेचते हुए दो लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है तो वही पुलिस और एसओजी की टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर के ऊपर लगाए जाने वाले फॉलोमीटर की कालाबाजारी करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही आरोपियों के पास से भारी मात्रा में फॉलोमीटर भी बरामद किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नैनीताल) अतिरिक्त कक्षाओं को मिली अनुमति, शीतकालीन अवकाश में भी पढ़ाई रहेगी जारी ।

लगातार मिलती शिकायतों पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखानी चौराहे के समीप स्थित सर्जिकल स्टोर में छापा मारकर मेडिकल कारोबारी के कार में फ्लो मीटर छिपाकर एमआरपी से चार गुना दाम वसूलकर जरूरतमंद लोंगो को बेच रहा था। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन के पास मुखानी स्थित यूके सर्जिकल से फ्लो मीटर की कालाबाजारी होने की शिकायत की थी। एसपी क्राइम देवेंद्र पींचा के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम ने दुकान में छापा मार मौके से कई फ्लो मीटर बरामद किया हैं। पुलिस ने सर्जिकल स्टोर से दो लोंगो को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि वह 2200 रुपये एमआरपी के फ्लो मीटर को आठ से नौ हजार तक रुपये में बेच रहे थे।

Ad Ad
To Top