हल्द्वानी
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नैनीताल विधायक संजीव आर्य को पुरानी पेंशन बहाली मंच ने ज्ञापन सौंपा और पुरानी पेंशन जल्द बहाल करने की मांग की ।
ज्ञापन में कहा गया है कि 1 अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त अधिकारियो, कर्मचारियो को पुरानी पेंशन के स्थान पर नई पेंशन स्कीम लागू की गई है जो कि शेयर बाजार पर आधारित है, वर्तमान में सेवानिवृत्त हुए कई कार्मिको को डेढ़ हजार से दो हजार रुपये के बीच पेंशन मिल रही हैं, जिससे इन कार्मिकों का भविष्य अंधकार में हो गया है |
मंच के सदस्यों ने कहा कि एक अक्टूबर 2005 के बाद उत्तराखंड में लगभग अस्सी हजार कर्मचारी, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते आ रहे हैं लेकिन उनकी इस न्याय उचित मांग पर अमल नहीं हो पा रहा है उन्होंने विधायक से अनुरोध करते हुए कहा कि उत्तराखंड विधानसभा में पुरानी पेंशन बहाल किए जाने हेतु संकल्प पारित करने का कष्ट करेंगे ताकि पुरानी पेंशन बहाल हो सके |
इस दौरान विधायक संजीव आर्य ने आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए आगामी विधान सभा सत्र में रखेंगे।
ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच के जिलाध्यक्ष डॉ0 गोकुल सिंह मर्तोंलिया, जिला मंत्री मदन सिंह बर्थवाल, उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन नैनीताल के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार , राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय मंत्री डा० भूवन जोशी ‘ कन्नू जोशी’, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी सदस्य पूरन विष्ट ,कोटाबाग के मंत्री कमल कुमार गिनती , कोषाध्याक्ष पूरन पन्त ,धारी के मंत्री दीपक दुर्गापाल, ओखलकाँण्डा के अध्यक्ष शमशेर दीगारी, मंत्री गोपाल बिष्ट, कोषाध्यक्ष हीरा बसानी,हल्द्धानी के मंत्री विजय गुरुरानी, अमित जोशी, जानकी अधिकारी ,रश्मि पांडे, मीनाक्षी जोशी,धरमवीर सिंह आदि अनेकों शिक्षक एवं शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे |




