नैनीताल

ब्रेकिंग–:(पुरस्कार) इन कोरोना वारियर्स को मिलेगा, जीता लोगों का दिल,SSP नैनीताल सुनील कुमार मीणा करेंगे सम्मानित

हल्द्वानी
नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 ने जब से जनपद में पैर फैलाए हैं तब से पुलिस प्रशासन के साथ विभिन्न सामाजिक संगठन ने भी कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी सारी ताकत लगा रखी थी दिन पर दिन मेहनत लगन एवं अपने कर्तव्य से कार्य को अंजाम देते हुए इन योद्धाओं ने ऐसे कार्य किए जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता जनता एवं प्रशासन के बीच की कड़ी पुलिस के इन योद्धाओं ने बचाव, लाॅक डाउन के प्रभावी क्रियान्वयन एंव नियत्रंण प्रबन्धन के दृष्टिगत पुलिस कर्मचारियों एंव जनता की कड़ी मेहनत एंव लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया निम्न पुलिस कर्मियों एंव जनता के व्यक्तियों द्वारा कोरोना योद्वा (CORONA-WARRIOR0) के रूप में कार्य किये जाने के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा द्वारा सम्मानित किया जायेगा।


कोतवाली रामनगर में नियुक्त उ0नि0एल0आई0यू0 शकील अहमद के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 महामारी/लॉक डाउन के दौरान रामनगर से बाहर जाकर वापस आये व बाहरी क्षेत्रो से रामनगर आये जमातो के सदस्यों तथा उनके संपर्क में आये कुल 60 व्यक्तियों का चिन्हीकरण/सत्यापन कर प्रशासन/पुलिस व मेडिकल टीम से समन्वय स्थापित कर उक्त व्यक्तियो को कोरन्टीन करवाते हुए कोरोना टेस्ट करवाये गये, तथा पॉजिटिव आये 02 व्यक्तियों को समय से सुशीला तिवारी हॉस्पिटल रेफर करवाते संपर्क में आए व्यक्तियों की सूची बनाकर उनको भी कोरोना टेस्ट करवाये गये। रामनगर क्षेत्र में पॉजिटिव प्रकरण आने के उपरांत मौहल्ला खताड़ी में मेडिकल चेकअप अभियान चलवाकर लगभग 13000 व्यक्तियों का मेडिकल चेकअप करवाया गया। लॉकडाउन के कारण रामनगर क्षेत्र में निवास कर रहे प्रवासी कश्मीरी नागरिकों व मदरसे के छात्रों के बारे में उ0नि0 के द्वारा सत्यापन किया गया। बाजपुर उधम सिंह नगर में पॉजिटिव आये व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री रामनगर क्षेत्र में पायीं जाने पर पॉजिटिव आये व्यक्ति के संपर्क में आये व्यक्तियों को सत्यापित कर कोरन्टीन व कोरोनो टेस्ट करवाये गया। लॉकडाउन के दौरान आम जनता, मजदूर, व्यवसायी, बीमार व्यक्तियों व खाद्यान्न पूर्ति आदि में हो रही परेशानियों को समय से उच्चाधिकारियों गणों को अवगत कराते हुए समस्यों का समाधान करवाया गया। उ0नि0 एल0आई0यू0 के उक्त कार्य पर स्थानीय जनता रामनगर के द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है।


इसके अलावा थाना कालाढूॅगी में नियुक्त महिला कांस्टेबल पार्वती के द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव व सुरक्षा के दृष्टिगत व लाॅक डाउन के दौरान महिला कांस्टेबल के द्वारा विभिन्न डियूटियों के दौरान बाहर से आने वाले व्यक्तियों/महिलाओं को कोरेन्टाईन करने में अपेक्षित सहयोग करते हुय कोरेन्टाईन सेन्टर पहुॅचाया गया तथा कोविड-19 महामारी के बचाव एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में स्थानीय जनता को लगातार जागरूक किया जा रहा है। महिला कांस्टेबल द्वारा कोरोना काल के दौरान अपनी डियूटी का लगन व मेहनत से निवर्हन करते हुये गरीब मजदूरों व स्थानीय जनता की हर सम्भाव सहायता करते हुये सहयोग किया गया महिला कास्टेबल के उक्त कार्य की स्थानीय जनता ने काफी प्रशंसा की जा रही है।
थाना काठगोदाम में नियुक्त उ0नि0(वि0श्रे0) श्री दान सिंह मेहता द्वारा मा0 भारत सरकार के द्वारा लागू किये गये लाॅक डाउन, से लगातार प्रति दिन अपने घरों को वापस लौटने वालों भूखे प्रवासी मजदूरों को चैकी मल्ला काठगोदाम पर रोककर उन्हें चैकी पर लगाये गये लंगर में भोजन कराकर बसों/एम्बुलेन्स के माध्यम से शेल्टर होम भिजवाया जा रहा है। उ0नि0 के अथक परिश्रम एव कार्य के प्रति सजग होने के कारण लाॅकडाउन में थाना क्षेत्रान्तर्गत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में काफी सहायता मिली तथा संक्रमण को फैलाने से रोकने हेतु थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत आमजन को सामाजिक दूरी बनाये रखने, व मास्क लगाने, कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से आने वाले लक्षणों आदि से लाउडस्पीकर एवं अन्य माध्यमो से स्थानीय जनता को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने हेतु भी निर्देशित किया जा रहा है। तथा लाॅक डाउन में चैकिंग के दौरान उ0नि0 के द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कब्जे से 5.2 ग्राम स्मैक व 01 अभियुक्त को मय वाहन के साथ कब्जे से 22 पेटिया के साथ परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया उ0नि0 की कार्य कुशलता एवं कर्तव्य परायणता को दर्शाता हुये एक अच्छे पुलिसिंग का उदाहरण लाॅकडाउन के दौरान प्रस्तुत किया गया है। स्थानीय जनता के द्वारा उ0नि0 के इस कार्य की प्रशंसा की जा रही है।
और कोतवाली हल्द्वानी में नियुक्त होमगार्ड श्याम सुन्दर के द्वारा वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव, लाॅक डाउन में तीनपानी तिराहे पर डियूटी के दौरान स्थानीय जनता एवं बाहर से आने वाले मजदूरों तथा प्रवासियों व जरूरतमंदो को भोजन एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया गया। तथा अपने डियूटी प्वाइट पर बडे मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निवर्हन किया जा रहा है।
श्री राजीव बगा ( थाल सेवा) संस्था के द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव, लाॅक डाउन के दौरान हल्द्वानी क्षेत्र में कोरोना महासंकट के समय प्रतिदिन सैकड़ों गरीब, असहाय एवं मजदूरों तथा बाहर से आये प्रवासियों को भोजन करवाने के साथ-साथ जरूरतमंदो को राशन की भी व्यवस्था करवायी गयी कोरोना महासंकट के समय श्री राजीव बगा (संस्था थाल सेवा) संस्था के द्वारा जनपद नैनीताल पुलिस का भी काफी सहयोग किया गया उक्त संस्था के इस कार्य की जनपद नैनीताल व स्थानीय जनता ने काफी प्रशंसा व आभार व्यक्त किया गया है।

Ad
To Top