पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ नगर में टैक्सी-मैक्सी वाहनों हेतु पार्किंग स्थल का चयन जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे व पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ किया गया।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से नगर में प्रवेश करने वाले टैक्सी वाहनों हेतु कुल 6 स्थानों में पार्किंग स्थल बनाए जाने हेतु स्थलों का चयन किया गया। जिनको दो दिन में नगर पालिका द्वारा तैयार किया जाएगा। निर्धारित 6 स्थलों में चंडाक रोड से आने वाले वाहनों हेतु टी आर सी से गैस गोदाम के सामने तक तीन स्थानों में पार्किंग रहेगी।
कथा मड़ सिलौली, पंडा, बास्ते, धनोड़ा,रई की ओर से आने वाले लोकल वाहनों हेतु ग्रीफ बैंड के पास एवं ,मुवानी, बुंगाछीना व बीसा बजेड़ से आने वाले वाहनों पंडा बाईपास निकटडीआरडीओ, के अलावा इसी प्रकार धारचूला, मुनस्यारी,मदकोट,जौलजीबी,बरम,अस्कोट, डीडीहाट, सिंघाली, भागीचोरा, झूलाघाट, वड्डा क्षेत्र से आने वाले वाहनों हेतु ए पी एस स्कूल के सामने पार्किंग स्थल तथा जाख-पुराना बिषाड, मेलडूंगरी, आठगांव सिलिंग, बड़ाबे क्षेत्र से आने वाले वाहनों हेतु ऐंचोली बड़ाबे रोड पर जीजीआईसी के निकट पार्किंग स्थल का चयन किया गया।इसी प्रकार टनकपुर, लोहाघाट, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, बेरीनाग, गंगोलीहाट क्षेत्र से आने वाले वाहनों हेतु धमोड़ में निकट सिधवेश्वर मंदिर में पार्किंग किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में नगर में लगातार बढ़ते वाहनों की संख्या के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को दुरस्त रखे जाने हेतु वाहन पार्किंग की अत्यंत आवश्यकता को देखते हुए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को इन सभी 6 स्थलों में दो दिन के भीतर समतलीकरण का कार्य,झाड़ी कटान आदि कार्य को पूर्ण किया जाय।




