उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: (पिथौरागढ़) अब तक 234 मिले हैं कोरोना पॉजिटिव केस, 22 का चल रहा है इलाज।

पिथौरागढ़

कोरोनासंक्रमण की वैश्विक महामारी के कारण पिथौरागढ़ जिले के निवासी जो जिले से बाहर विभिन्न प्रान्तों में रोजगार व नोकरी करते थे,कोविड-19 में अपने गृह जनपद में आ रहे हैं। पिथौरागढ़ जिले में आ रहे इन सभी प्रवासी व्यक्तियों को मेडिकल परीक्षण/ स्क्रीनिंग के पश्चात कोरंटीन किया जा रहा है। इनकी रेंडम सैम्पलिंग कर कोरोना जांच भी की जा रही है। पिथौरागढ़ जनपद में 24 अगस्त 2020 तक, जिले में कुल चिह्नित 93 संस्थागत कोरंटीन केन्द्र में 21 संचालित हैं । इसके अतिरिक्त, ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पंचायत व विद्यालय भवन,एवं सरकारी भवनों में भी प्रवासियों को क्वारण्टाइन किया जा रहा है।

जिले में 23 अगस्त 20 तक कुल 155 व्यक्ति संस्थागत कोरंटीन में हैं । इसके अतिरिक्त 2370 व्यक्ति होम/पंचायत क्वारण्टाइन में हैं, 52616 व्यक्तियों द्वारा 14 दिन का होम/पंचायत क्वारण्टाइन पूर्ण कर लिया गया है। 24 अगस्त 2020 तक जिले से कुल 13800 व्यक्तियों के लैब सैम्पल लिए गए, जिसमें से 11953 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। अभी तक जिले में कुल 234 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। कुल 234 पॉजिटिव में से 210 व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में 24 अगस्त तक कुल 22 एक्टिव केस हैं। 24 अगस्त तक जिले में 2 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हुई है
24 अगस्त को जिले से 350 व्यक्तियों के लैब सैम्पल भेजे गए। अब तक कुल शेष 1613 की जांच रिपोर्ट अपेक्षित है। 24 अगस्त तक जिले में विभिन्न राष्ट्रों समेत देश के विभिन्न प्रान्तों व प्रदेश के जिलों से कुल 55178 व्यक्ति पिथौरागढ़ जिले में आए हैं।जिले में वर्तमान तक कुल 442 व्यक्तियों के रैपिड एन्टीजन टेस्ट सैम्पल भी लिए गए हैं, जिसमें से 15 व्यक्ति पॉजिटिव प्राप्त हुए। जिले में वर्तमान तक कुल 1329 व्यक्तियों के ट्रूनेट सैम्पल भी लिए गए हैं, जिसमें से 31 पॉजिटिव पाए गए। सभी को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में 24 अगस्त तक जिला मुख्यालय में स्थापित कोविड केअर सेंटर में 897 उपलब्ध बेड के सापेक्ष 24 बेड अधिकृत हैं। इसके अतिरिक्त जिले में आए प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़े जाने हेतु विभिन्न विभागों के माध्यम से काउन्सिलिंग भी कराई जा रही है, जिसके अनुसार उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कर अथवा उनसे जोड़कर स्वरोजगार मुहैय्या कराया जा रहा है

Ad
To Top