किच्छा,
पहाडो पर लगातार हो रही बारिश के कारण काठगोदाम स्थित गोला बैराज से आज 12489 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया जिससे किच्छा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली गोला नदी का जलस्तर अचानक बढ गया है।
बताया जाता है कि गौला नदी के बढते जलस्तर से किच्छा डाम पर बने बांध को खतरा बन आया है। विदित हो कि वर्ष 2009 में आई बाढ के कारण किच्छा डाम का एक छोर बाढ की चपेट में आकर बह गया था, जिसका सिचाई विभाग ने पुननिर्माण कर दिया था। इधर पहाडो पर लगातार हो रही बारिश के कारण गोला नदी पर बने किच्छा डाम पर खतरे के बादल मंडराने लगे है, मिली जानकारी के अनुसार नदी का तेज बहाव लगभग 20 मीटर तक पहुंच गया है जबकि विभाग द्धारा अभी इस ओर कोई ठोस कदम नही उठाये गए है। बाढ की आशंका एवं उपजाऊ भूमि के कटाव से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।