उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:परिवारिक कलह के चलते महिला ने बच्चों सहित कूदकर नहर में जान देने का किया प्रयास, एक बच्चे की मौत,दो लापता।।

देहरादून।
महिला की पति से नाराजगी अब भारी पड़ गई है आवेश में आकर शक्ति नहर में तीन बच्चों सहित कूदकर जान देने का प्रयास करने वाली महिला को तो स्थानीय लोगों ने बचा लिया लेकिन उसके दो बच्चे अब भी लापता है इस घटना से महिला बदहवास की स्थिति में है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला व एक बच्ची को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला जिसमें बच्ची की मौत हो गई जबकि महिला के 2 बच्चे अभी लापता हैं सर्च अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  मालगाड़ी पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनें रद्द व डायवर्ट, काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस भी चलेगी बदले मार्ग से ।

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक यहां एक महिला ने पति से परेशान होकर अपने तीन मासूम बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी। ग्रामीणों के खोजबीन पर तीन साल की मासूम की मौत हो गई जबकि बाकी दो बच्चों का पता नहीं चला है। इधर, मां भी बदहवास स्थिति में है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(रुद्रपुर)संजय वन बनेगा पर्यटकों के आकर्षण का केद्र ।।

पति से विवाद के बाद एक महिला अपने तीन बच्चों संग शक्ति नहर में कूद गई। पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से महिला व बच्ची को नहर से बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। महिला के 12 और 13 वर्ष के दो बच्‍चों की नहर में खोजबीन की जा रही है। महिला की पहचान रब्बानी पत्नी शहजाद निवासी ग्राम हसनपुर सहसपुर देहरादून के रूप में हुई है। मृतक बच्ची 3 साल की थी। बताया गया कि रविवार सुबह महिला का किसी बात पर अपने पति से विवाद हो गया था। इससे नाराज होकर वह बच्चों के साथ शक्ति नहर पहुंची और पुल से नहर में छलांग लगा दी।

Ad Ad
To Top