अल्मोड़ा

ब्रेकिंग–:पक्षियों के संसार को जानने के लिए चल रही है कार्यशाला,युवाओं को वन विभाग कर रहा है प्रशिक्षित ।।

उत्तरकाशी

पक्षियों के संसार को नजदीक से समझने एवं विलुप्त हो रहे पक्षियों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए वन विभाग हर्षिल क्षेत्र की जैव विविधता को डोन्यूमेंट करने के साथ-साथ पूरे वर्ष पर्यटन को संचालित करने की तैयारी कर है तथा वन विभाग हर्षिल घाटी में आजीविका की अपार संभावनाओ को तलाश करने के लिए विभिन्न तरीके के आयोजन कर स्थानीय ग्रामीण युवाओ को बर्ड वाचर गाईड के रूप में प्रशिक्षित कर रहा है जिससे क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को इससे लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्तो को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

प्रभागीय वनाधिकारी दीपचंद्र आर्य कहते हैं सिक्योर हिमालय परियोजना अन्तर्गत हर्षिल सहित 14 ग्रामों के चयनित प्रतिभागियों को बर्ड वाचिंग कैंप हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है उत्तरकाशी जनपद में इस प्रकार का यह प्रथम आयोजन है ।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)हल्द्वानी दंगे के मुख्य आरोपी को हाइकोर्ट ने नहीं दी बेल ।।

कार्यक्रम में डाॅ धीरज पाण्डे, वन संरक्षक भागीरथी वृत्त ने बताया कि इस बर्ड वाचिंग कैम्प से हर्षिल क्षेत्र में संरक्षण को बढावा तो मिलेगा ही साथ ही साथ ग्रामीणों की आजीविका कि वृद्वि भी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न इन अहम मुद्दों पर लगी मुहर।।

इस मौके भारतीय वन्य जीव संस्थान से केशर सिह, शुवेन्दु दास,अर्नब, रेंज अधिकारी प्रताप पंवार, पूजा बिष्ट, सिक्योर हिमालय से परियोजना सहायक उम्मेद धाकड़ आदि मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में जैव विविधता समिति, वन पंचायत एवं ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा भाग लिया जा रहा है।

Ad Ad
To Top