पंतनगर।
देश सहित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन में ग्रीन व ओरेंज जोन में कार्यालय खुलने को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा आदेश जारी किये गये हैं। इन्हीं आदेशों के क्रम में कुलपति द्वारा भी पंतनगर विश्वविद्यालय के सभी कार्यालयों को खोलने के लिए प्रदेश सरकार के आदेशों के अनुपालन सुनिश्चित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय स्तर पर इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का आह्वान किया है विवि के कुलपति डा तेज प्रताप ने कहा कि प्रदेश सरकार के आदेशों के क्रम में ही कार्यालय खोले जायेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन में होने के कारण जनपद में आवागमन को देखते हुए पंतनगर विवि में बाहरी व्यक्तियों काआना-जाने में सुरक्षा चौकियों पर निगरानी रखी जायेगी। साथ ही विवि परिसर से बाहर रह रहे पंत विवि के कर्मचारियों के अलावा अन्य बाहरी व्यक्तियों के आवाजाही पर रोक जारी रहेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा किकार्यालय को सेनिटाइजेशन का कार्य भी क्रमबद्व तरीके से किया
जायेगा। इसके अलावा कार्यालयों में कर्मचारियों को बुलाये जाने के सम्बन्ध में अधिष्ठाताओं, निदेशकों व विभागाध्यक्षों के साथ बैठक में तय किया जायेगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि सभी लोगों के लिए मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग का भी कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा।