ऋषिकेश,
पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही लगातार बरसात के बाद पूरे राज्य में नदी नाले उफान पर हैं जबकि गंगा नदी विकराल रूप धारण करे हुए हैं लेकिन इसके बावजूद भी लोग नदी के नजदीक जाने से नहीं बच रहे हैं इसका ताजा उदाहरण आज तक देखने को मिला जब एक पंडित जी लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत कुनाव गांव के पास गंगा में पूजा अर्चना करते समय गंगा की तेज धार में बह गए जैसे ही पंडित जी की गंगा में बहने की सूचना मिली तो वहां पर रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया तथा उन्होंने इसकी सूचना पुलिस एवं एनडीआरएफ को दी लेकिन शाम तक किसी को कोई सफलता नहीं मिल पाई थी।
बताया जाता है कि गुमानीवाला निवासी 42 वर्षीय मनीष रस्तोगी अपने जजमान की पूजा अर्चना कराने के लिए कुनाव गांव में गंगा नदी के किनारे पूजा अर्चना करा रहे थे तभी वह अचानक पैर फिसलने के कारण नदी की तेज धार में बहने लगे जैसे ही इसकी सूचना वहां लोगों को मिली तो हड़कंप मच गया घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ एवं पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली बताया जाता है कि पंडित जी जिस नदी के तेज बहाव में बहे वह नहर सिंचाई के प्रयोग में आती है पुलिस ने उपरोक्त नहर के चैनल बंद कराने के बाद राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कराया इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।