नैनीताल

ब्रेकिंग–: नैनी झील को लेकर कुमायूं आयुक्त ने की बैठक।

नैनीताल
मण्डलायुक्त अरविन्द सिंह ह्यांकी ने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे अवस्थापना विकास कार्यो एवं प्रस्तावित कार्यों के साथ ही एडीबी तथा स्वदेश दर्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित कार्यों की गहनता से समीक्षा की।


श्री ह्यांकी ने कहा कि फांसी गधेरा क्षेत्र का विकास सामाजिक एवं पर्यावर्णीय दृष्टि से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में नैनी झील के 30 मीटर के उपरान्त भूतल में पार्किंग, प्रथम तल पर गैस्ट हाउस व प्रथम तल की छत पर ओपन फूड कोर्ट निर्माण व प्राकृतिक सौन्दर्यकरण की दिशा में कार्य किया जाए ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को अतिरिक्त पार्किंग स्थल की सुविधा मुहैया हो सके। उन्होंने इस कार्य को धरातलीय रूप देने के लिए लोनिवि, नगर पालिका, जल संस्थान, केएमवीएन, जिला स्तरीय प्राधिकरण एक-एक अधिकारी को नियुक्त कर संयुक्त जाॅच रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएसबी कैम्पस-राजभवन रोड साईड में भू-स्खलन क्षेत्र को सही करने के निर्देश अधिशासी अभियंता जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को दिए। उन्होंने नैनी झील की धमनियाॅ कहे जाने वाले नालों की नियमित साफ-सफाई हेतु नगर पालिका से कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को दिए। उन्होंने माल रोड पर पर्यटकों की आवाजाही कम करने हेतु ठण्डी सड़क पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए सड़क पर सैफ्टी एवं सिक्योरिटी, इकोलोजिकल अध्ययन करते हुए पर्यावरण अनुकूल इंफ्रा स्ट्रक्चर विकास करने हेतु संभावनाए तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने नैनीताल में उपलब्ध निजि भूमि में छोटी-छोटी पार्किंग स्थल विकसित करने के लिए शासनादेशों एवं न्यायालय द्वारा जारी आदेशों का गहनता से अध्ययन करने के निर्देश प्राधिकरण के अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मस्जिद-हाईकोर्ट रोड पर पम्प हाउस क्षेत्र के कुछ हिस्से के साथ ही मैट्रोपोल के सामने नाले को पाटकर रोड चैडी़करण हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अण्डा मार्केट के पास पार्किंग स्थल विकसित करने का सुझाव नगर पालिका को दिया।
बैठक में अवस्थापना विकास हेतु विभिन्न कार्यों के लिए 248 लाख रूपये की सशर्त सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी। श्री ह्यांकी ने जिला विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की जाॅच हेतु प्राधिकारण के अधिशासी अधिकारी को गहनता से निगरानी करने के निर्देश दिए। सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय ने प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं प्रस्तावित कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Ad
To Top