उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-: (नैनीताल) पत्रकारों के लिए अलग से पास नहीं,लेकिन समाचार कवरेज के लिए संस्थान का पास एवं प्रेस मान्यता कार्ड, कर सकते हैं इस्तेमाल,उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा।।

हल्द्वानी
शासन के निर्देश के बाद जनपद में कोविड कर्फ्यू प्रभावी है। विगत सोमवार को आयोजित केबिनेट की बैठक में सरकार ने निर्णय लिया है कि कर्फ्यू वाले क्षेत्रो में प्रेस कवरेज करने वाले पत्रकारों एंव मीडिया बन्धुओं को किसी भी प्रकार के प्रेस पास की आवश्यकता नही है। शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कवरेज के दौरान पत्रकारों को उनके संस्थान द्वारा जारी अथवा शासन द्वारा जारी प्रेस मान्यता परिचय पत्र ही मान्य होगा। ऐसी दशा में प्रशासन स्तर से किसी प्रकार के पास निर्गत नही किये जायेगे। जानकारी देते हुए उपनिदेशक सूचना एंव जिला सूचना अधिकारी नैनीताल एंव उधमसिंहनगर श्री योगेश मिश्रा ने बताया है कि कोरोना संक्रमण के दौरान कवरेज हेतु जाने के लिए अन्य फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड वोटर आईडी तथा डीएल आई भी साथ रखें तथा चैकिंग के समय परिचय पत्र अवश्य दिखाये

Ad Ad
To Top