उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-: (नैनीताल)कुंभ मेले प्रबंधन को लेकर हुई कार्यशाला, समापन हुआ आज, विशेषज्ञों ने रखी अपनी राय।।

नैनीताल
आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित प्रशिक्षण के अंतिम दिन का समापन सत्र में कार्यक्रम निदेशक डॉक्टर मंजू पांडे ने कार्यक्रम की आवश्यकता, पिछले कुंभ मेला अनुभवों, त्योहारों, चार धामों आदि विषयों के बारे में व्यवस्था प्रबंधन के महत्व को बतलाया। संयुक्त निदेशक संजय कुमार ने कहा कि आगामी कुंभ मेला 2021 को देखते हुए सुदृढ़ व्यवस्थाओं के लिए विन्रम व्यवहार का प्रयोग करना चाहिए, कोई भी ऐसी वाणी नहीं प्रयोग नही करना चाहिए जिससे वहा का वातावरण बिगड़े।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ उत्तराखंड के टीजर और पोस्टर का सीएम धामी ने किया विमोचन ।

उन्होंने प्रतिभागियों को मैनेजमैन ऑफ क्राउड विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों से कुम्भ मेला 2021 हेतु कार्ययोजना बनाये जाने के लिए 36 प्रतिभागियों का 4-4 ग्रुप बनाकर प्रत्येक ग्रुपों माध्यम से बिंदुवार रिपोर्ट को एलईडी डिस्प्ले द्वारा प्रस्तुतीकरण करने को कहा। इस प्रशिक्षण में प्रदेश के सभी जिलों के प्रशासनिक,पुलिस,लोनिवि, स्वास्थ्य, होमगार्ड, जिला पूर्ति, एसडीआरएफ, सूचना विभाग,जिला पंचायत विभागो के साथ अन्य आवश्यक सेवाएं दे रहे विभागों के अधिकारियों को हरिद्वार में होने जा रहे कुम्भ मेले से संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आज शनिवार को समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में यह बताया जाएगा कि हरिद्वार कुंभ मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को कैसे मैनेज किया जाए और साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था व साफ सफाई व covid-19 के मद्देनजर लोगो को कैसे जागरूक किया जाए। आखरी दिन में नई दिल्ली राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के श्री संतोष कुमार ने ऑनलाइन के माध्यम से डिजास्टर मैनेजमेंट, सोशल मीडिया इंफॉर्मेशन, एक्शन प्लान इन इमरजेंसी ड्यूटी के बारे में व्याख्यान दिया। कार्यशाला के अंत मे संयुक्त निदेशक द्वारा सभी प्रतिभागियों को ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र व ग्रुप फोटोग्राफ वितरित किये कार्यक्रम का संचालन डॉ मंजू पांडे ने किया।

Ad Ad
To Top