उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: नेपाली मूल के प्रवासी हुए अपने वतन रवाना, कराया गया सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन

बागेश्वर
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा अपने वतन को जाने वाले नेपाल मूल के मजदूरों को उनके वतन भेजने का क्रम निरन्तर जारी हैं इसी क्रम में आज 100 प्रवासी मजदूरों को 03 बसों के माध्यम से स्थानीय डिग्री कॉलेज परिसर से उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया। रवाना करने से पूर्व सभी मजदूरों का स्थानीय डिग्री कॉलेज परिसर से विधिवत रूप में स्वास्थ परीक्षण व चाय, नाश्ता उपलब्ध कराने के उपरन्त उन्हें उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया। इन मजदूरों को रवाना करने से पहले उन्हें सोशल डिस्टेंसिल आदि के बारे में जानकारी देते हुए

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) खाद्य पदार्थों में थूक और गंदगी को लेकर CM धामी गंभीर, FDA ने जारी की गाइड लाइंस ।।

निर्धारित एस0ओ0पी0 के अनुरूप बस के माध्यम से भेजा गया। ज्ञातव्य हैं कि अब तक 776 नेपाली मूल के प्रवासी मजदूरों को तथा जनपद में कार्य कर रहें विभिन्न राज्यों के 943 व्यक्तियों को उनके घरो के लिए जिला प्रशासन द्वारा रवाना किया गया हैं। इस अवसर पर इंसीडेण्ट कमाण्डर ए0के0 जॉन, नोडल अधिकारी अनिल चौधरी, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, रवीन्द्र नैनवाल, नायब तहसीलदार दीपिका आर्या आदि मौजूद रहें।

To Top