हल्द्वानी
अपना किया हुआ वादा निभाया नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा ह्रदयेश ने उन्होंने कहा कि समाज में आज जरूरत है सभी को एक दूसरे की मदद करने की जिससे जरूरतमंदों को कुछ राहत मिल सके।
गौरतलब है कि पिछले साल मल्ली बमोरी वार्ड न. 48 (हल्द्वानी) निवासी पेशे से साझी किसान (खेतिहर मजदूर) कृष्णपाल मौर्या की पड़ोसी व्यक्ति ने निर्मम हत्या कर दी गयी थी।इस घटना से वह काफी आहत हुई तथा नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने स्व कृष्णपाल मौर्या की पत्नी श्रीमती इंद्रा देवी को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया था जिसके बाद आज मुख्यमंत्री राहत कोष द्वारा 50 हजार रुपये की सहायता राशी का चेक उन्होंने मौर्या परिवार को सौंप कर अपना किया वादा निभाया।तथा आगे भी सहायता देने की बात कही।
इसके अलावा गांधी नगर निवासी आकाशदीप की विगत कुछ दिन पूर्व कोरोना के कारण मृत्यु हो गयी थी। आकाशदीप परिवार का अकेला कमाने वाला व्यक्ति था, जिसके अचानक चले जाने से परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चली है।
आज कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने गांधी नगर के पार्षद रोहित प्रकाश संग मृतक आकाशदीप के गांधी नगर स्थित घर पहुँच परिवारजनों को ढांढस बंधाया व व्यक्तिगत रूप से राशन सामग्री और आर्थिक सहायता भी प्रदान की तथा मुख्यमंत्री राहत कोष से भी आर्थिक सहायता दिलवाने का भरोसा दिया।