नैनीताल

ब्रेकिंग–:नेता प्रतिपक्ष, एवं सांसद ने लोक गायक हीरा सिंह राणा के निधन पर जताया शोक

हल्द्वानी
नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश ने लोकप्रिय लोक गायक हीरा सिंह राणा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उसे राज्य के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया अपने शोक संदेश में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि स्वर सम्राट हीरा सिंह राणा ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान अपने गीतों के माध्यम से आंदोलन को तेज करने की वाणी दी थी जिससे इस आंदोलन को और गति मिली।उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुख की इस घड़ी में कहा कि हीरा सिंह बिष्ट सदैव अपने गीतों के माध्यम से हमारे बीच में हमेशा अमर रहेंगे।

नैनीताल उधमसिंह नगर लोक सभा सदस्य अजय भट्ट ने भी लोक गायक हीरा सिंह बिष्ट के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने अपनी वाणी से हमेशा उत्तराखंड की संस्कृति एवं संरक्षण को नई दिशा दी थी तथा वे नव युवाओं को उत्तराखंड की संस्कृति एवं सभ्यता से हमेशा रूबरू कराते रहते थे अनायास लोक गायक के चले जाने से राज्य​ को एक बड़ी हानि हुई है जो कभी पूरी नहीं की जा सकती।

Ad
To Top